[ad_1]
ट्रेन संचालन में बाधा कोहरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धुंध-कोहरे के कारण से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इससे स्टेशनों पर इंतजार कर यात्री परेशान हो रहे हैं। प्रतीक्षालय में भी यात्री ठसाठस भरे हुए हैं। प्लेटफार्म पर भी यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस 17 घंटे देरी से पहुंची।
इसके अलावा नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 12:21 घंटे, शिवनी-फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस 8 घंटे, निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस 7:23 घंटे और डॉ. भीमराव आंबेडकर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 4:23 घंटे देरी से पहुंचीं। बरौनी जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 7:50 घंटे, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 5 घंटे, बंगलूरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 5:44 घंटे, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 4:30 घंटे, खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस 14 घंटे देरी से आईं।
अमृत्तसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 10 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 3: 43 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 3:05 घंटे, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 6:27 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 5:48 घंटे, रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 5: 28 घंटे, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस 4:16 घंटे, कोलकाता चित्रपुर-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3:41 घंटे, राजेंद्र नगर टर्मिनस-अजमेर जियारत एक्सप्रेस 5:20 घंटे और बरौनी जंक्शन-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 5:38 घंटे देरी से आगरा पहुंचीं।
[ad_2]
Source link