[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 23 Sep 2023 02:27:14 (IST)
एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के निर्माण की मांग तेज हो रही है. शुक्रवार को कारोबारियों ने मधुनगर स्थित भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश के आवास पर ढोल-नगाड़े और मंजीरों के साथ हल्ला बोल कार्यक्रम किया. एलीवेटेड ट्रैक का विरोध किया और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में संशोधन की मांग की. विधायक ने भी भूमिगत मेट्रो का समर्थन किया. सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन भी दिया.
आगरा(ब्यूरो)। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक का निर्माण करने जा रही है। कारोबारी एलीवेटेड के बदले भूमिगत ट्रैक बनाने पर अड़े हुए हैं। भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के बड़ी संख्या में पदाधिकारी भाजपा विधायक डॉ। जीएस धर्मेश के आवास पर पहुंचे। हल्ला बोल कार्यक्रम में ढोल-नगाड़े और मंजीरा बजाया। नारियल भी फोड़ा गया।
व्यापारियों की समस्या का हो निस्तारण
लोकतंत्र सेनानी संजय गोयल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को कारोबारी की समस्याओं का निस्तारण कराया जाना चाहिए। एलीवेटेड मेट्रो बनने से कारोबार खत्म हो जाएगा। विधायक डॉ। धर्मेश ने कहा कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक बनना चाहिए। मनोज अग्रवाल, विपुल बंसल, अनूप सुराना, शिशिर भगत, आशीष अग्रवाल, स्पर्श बंसल, आनंद प्रकाश, आकाश मौजूद रहे।
आज कैबिनेट मंत्री के आवास पर हल्ला बोल कार्यक्रम
भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के पदाधिकारी शनिवार को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के आवास पर हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगे। नॉर्थ ईदगाह कालोनी स्थित आवास में मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
[ad_2]
Source link