[ad_1]
राम गोपाल यादव
विस्तार
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा के मद्देनजर, कई जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। सरकार ने शांति बहाली के लिए सेना को मोर्चे पर लगा दिया है। वहीं शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली संसद भवन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें भाजपा, आप, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बारे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद राम गोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले 50 दिनों से हालात सबसे खराब हैं। महिलाएं, बच्चे सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
सर्वदलीय बैठक में सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि ‘मणिपुर में पिछले 50 दिनों से हालात सबसे खराब हैं। महिलाएं, बच्चे सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुताबिक, स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन अभी भी घर जल रहे हैं और सड़कें जाम हो रही हैं। मैंने बैठक में मांग की है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। जितनी जल्दी हो सके राज्य में एक बार फिर से शांति बहाल की जाए।’
#WATCH | “The situation in Manipur is in the worst condition for the past 50 days. Women, children everyone is suffering due to this…According to HM Amit Shah, the situation has improved but still houses are burning, and roads are being blocked…I have demanded in the meeting… pic.twitter.com/PkhZxINExA
— ANI (@ANI) June 25, 2023
[ad_2]
Source link