[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Mon, 04 Dec 2023 01:07:08 (IST)
सिविल लाइन में लीकेज लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. मोती कटरा स्थित कटरा मदारी खां में आसपास के घरों को नुकसान पहुंच रहा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इस कारण घरों की दीवार धंसने का खतरा पैदा हो गया है.
आगरा(ब्यूरो)। क्षेत्रीय निवासी डॉक्टर राहुल गुप्ता ने बताया कि उनके मकान के बराबर से सीवर लाइन है। यहां चैंबर भी बना हुआ है। सीवर लाइन के मेनहोल की दीवारों से सीवर का पानी लीकेज हो रहा है। इस कारण मकान की दीवारों में कई जगह दरारें आ चुकी हैं। बारिश में हालात और भयावह हो जाते हैं। मकान के बेसमेंट में पानी भर जाता है। जिसे मोटर लगाकर निकाला जाता है। डॉ। राहुल ने बताया कि यह समस्या सिर्फ उन्हीं के मकान के साथ नहीं नहीं है, बल्कि आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस संबंध में वबाग और नगर निगम के संबंधित विभाग को भी शिकायत की जा चुकी है। बावजूद उसके अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
पिछले कई दिनों से समस्या है। दीवारों पर दरारें आ रही हैं। सीवर का पानी लगातार रिस रहा है। विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा।
देवेंद्र कुमार
सीवर होने से आसपास के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। सड़क पर गड्ढा खुदा पड़ा हुआ है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
संजय
लगातार पानी रिसने से जमीन पोली हो गई है। अगर जल्दी समाधान नहीं हुआ तो मकान धंसने का भी खतरा है।
रियाज
मौके पर टीम भेजकर समस्या को दिखवाया जाएगा। समस्या का समाधान कराया जाएगा।
अनुज त्रिपाठी, प्रोजेक्ट मैनेजर, वबाग
[ad_2]
Source link