[ad_1]
आक्रोशित लोगों ने आरोपी के ठेले को जलाया
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी में दिल्ली से परिजन के साथ शादी समारोह में आई सात वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने गलत हरकत कर दी। घटना के बाद शनिवार की सुबह आक्रोशित परिजनों और लोगों ने आरोपी के घर को घेर लिया। वहां खड़े ठेले में आग लगा दी। आगरा मार्ग पर भी जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से भी आक्रोशित लोगों की झड़प हुई। करीब एक घंटा बाद जाम खुल सका। आरेापी के विरुद्ध छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सात वर्षीय बच्ची अपने माता-पिता के साथ शुक्रवार को मैनपुरी के एक मोहल्ला स्थित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आई थी। आगरा मार्ग पर स्थित एक मंदिर में आयोजन चल रहा था। बच्ची के पिता का आरोप है कि समारोह में हलवाई का काम करने वाले आरोपी गौरव सक्सेना ने बच्ची के साथ गलत हरकत कर दी। बच्ची ने शोर मचा दिया। परिजनों के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से भाग गया। उसे पकड़ने के दौरान आरोपी के परिजन मुकेश और सौरभ ने मारपीट की।
आरोपी सहित के तीन के खिलाफ मुकदमा
पुलिस ने बालिका का मेडिकल कराया। आरोपी और उसके पिता सहित तीन के विरुद्ध छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने आगरा रेाड स्थित आरोपी के घर को लोगों ने घेर लिया। घर में खड़े ठेले को खींचकर आगरा रोड पर ले गए और जाम लगा दिया।
[ad_2]
Source link