[ad_1]
घटनास्थल पर खड़ी मृतक का साइकिल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में गांव उतरारा के समीप मंगलवार की रात अज्ञात हमलावरों ने पल्लेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची। एसएसपी आशीष तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।
जसराना थाना क्षेत्र के गांव उतरारा निवासी महेश चंद्र (42) शिकोहाबाद मंडी में पल्लेदारी (मजदूरी) का काम करके शाम को साइकिल से अपने घर वापस जा रहा था। वह एटा-शिकोहाबाद मार्ग से जैसे ही अपने गांव की ओर जाने वाले सड़क की ओर मुड़ा था तभी अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
ग्रामीणों ने दी परिजनों को सूचना
वारदात के बाद हमलावर भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ महेश का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह और थानाध्यक्ष जसराना आजाद पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजन घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके। एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि आरोपियों ने युवक के सीने में गोली मारकर हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पीड़ित परिजन से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link