[ad_1]
घटनास्थल पर खड़ी पुलिस की गाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के गांव शीतलपुर में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने उसका शव एक दुकान के बाहर पड़ा देखा। इसकी सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव शीतलपुर के बाहर सड़क किनारे दुकानें बनी हुई हैं। यहां शनिवार की सुबह लोगों ने एक दुकान के बाहर चबूतरे पर व्यक्ति को लेटा देखा। जब उसके पास गए तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष बताई गई है। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। मुंह से उल्टी निकली हुई है। माना जा रहा है कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
[ad_2]
Source link