[ad_1]
नाचते हुए आई मौत
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के पिनाहट में व्यक्ति की नाचते-नाचते सांसों की डोर टूट गई। नवमी की पूर्व संध्या पर देवी के भजनों पर नाचते हुए वह बेहोश होकर गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में सांसे थम गईं। घटना के बाद परिवार के सदस्यों में चीख पुकार मच गई।
थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नयापुरा में माता के दरबार में नाचते समय अचानक गिर कर बेहोश हुए अधेड़ व्यक्ति को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार रामहरि उम्र करीब 50 वर्ष निवासी गांव बघरैना थाना बासौनी सोमवार को कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में अपनी बहन कल्लोदेवी के घर आया हुआ था। यहां पर स्थापित माता की मूर्ति दरबार में डीजे के लांगुरिया भजनों पर जमकर नाचा। बताया गया है काफी देर तक नाचने के बाद अचानक व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
होश में नहीं आने पर गंभीर अवस्था में मौजूद परिजनों और रिश्तेदारों ने व्यक्ति राम हरि को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। अचानक हुई व्यक्ति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें पिछले महीने मैनपुरी में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था, जब रामलीला मंचन के दौरान हनुमान बने युवक ने दम तोड़ दिया था।
[ad_2]
Source link