[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के मिरहची में साधू के वेश में आए व्यक्ति ने विद्यालय से पढ़कर घर वापस लौट रहे एक छात्र को अगवा करने का प्रयास किया। बच्चे के चीखने-चिल्लाने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां आ गए। इस पर बच्चे को छोड़ साधू वेशधारी शातिर भाग गया।
थाना क्षेत्र के गांव नगला गुमानी निवासी छोटेलाल का 6 वर्षीय पुत्र यशपाल पास के ही गांव आजमपुर के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 का छात्र है। छोटेलाल ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे यशपाल विद्यालय से घर लौट रहा था। नगला गुमानी व आजमपुर के बीच साधू के वेश में आए एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगा। इस पर यशपाल जोर से चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े।
लोगों को आता देख छात्र को छोड़कर अपराधी भाग गया। एक ओर जहां यशपाल के सुरक्षित बचने से परिजन ने राहत की सांस ली। वहीं गांव के लोग इस तरह की घटना को लेकर आशंकित हो गए हैं। थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह का कहना है कि ऐसी कोई भी घटना मेरे सज्ञान में नहीं है। न ही थाने में ऐसी कोई तहरीर दी गई है।
[ad_2]
Source link