[ad_1]
दुकान के कर्मचारी की मौत
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने शनिवार तड़के तेज रफ्तार कार पेठा की दुकान में घुस गई। कार की जोरदार टक्कर से दुकान के काउंटर पर बैठे कर्चमारी की मौत हो गई। हादसे में दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।
सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने हाईवे किनारे पेठा की दुकान है। शनिवार की सुबह करीब चार बजे दुकान पर कर्मचारी कोमल बैठा हुआ था, तभी अनियंत्रित क्रेटा कार दुकान में जा घुसी। कार ने काउंटर पर बैठे दुकान को भी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक घायल हुआ है।
हादसा होते ही घटनास्थल की ओर लोग दौड़ पड़े। पुलिस भी पहुंच गई। कार की टक्कर से दुकान का काउंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने कर्मचारी को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।
[ad_2]
Source link