[ad_1]
कुरावली में घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के धरापुर में आतिशबाजी में विस्फोट होने से युवक और कुरावली में बालक घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने धारापुरा में घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।
बिछवां के गांव धारापुर निवासी आतिशबाजी लाइसेंस धारक अमर सिंह गांव के बाहर बंबा किनारे आतिशबाजी बनाकर बिक्री करता है। मंगलवार को औंछा के गांव नगला आंध्रा हाल निवासी मोहल्ला गाड़ीवान निवासी प्रिंस आतिशबाजी खरीदने के लिए आया था।
खरीदारी के दौरान आतिशबाजी की बोरी पलटते समय विस्फोट गया। धमाके से प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। आनन फानन घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के बाद एएसपी राजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लाइसेंस धारक से जानकारी ली।
[ad_2]
Source link