[ad_1]
आकांक्षा ने बताया कि एक महीने पहले ही उन दोनों ने दिल्ली में ही शादी कर ली। इसके बाद दोनों साथ-साथ रहने लगे। आकांक्षा ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था।
उसने बताया कि करवा चौथ से एक दिन पहले पति ने कहा कि उसे किसी जरूरी काम से अपने घर मैनपुरी जाना है, वह करवा चौथ का चांद निकलने से पहले वापस आ जाएगा। आकांक्षा भूखी प्यासी उसका इंतजार करती रही, लेकिन वह लौटकर नहीं आया।
इसके बाद आकांक्षा ने उसके फोन भी किया, लेकिन शिवम ने उसका कॉल रिसीव ही नहीं किया। वह किसी अनहोनी की आशंका के चलते डर गई और पति की तलाश करते हुए मैनपुरी पहुंच गई।
आकांक्षा ने बताया कि शिवम के घरवालों को भी पता है कि वह एक मंगलामुखी है। मैनपुरी पहुंचने के बाद भी शिवम उससे नहीं मिला। आकांक्षा का कहना है कि पति उसे धोखा दे रहा है। इस मामले में एसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link