[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी। हिंदपुरम कॉलोनी में जरा सी लापरवाही ने एक साल की मासूम प्रियंका की जान ले ली। प्रियंका माता-पिता की बेहद लाडली थी, उसकी मौत के बाद मां संध्या शव को काफी देर तक सीने से लगाकर आंसू बहाती रही, किसी तरह से लोगों ने शव को मां की गोद से लिया और फिर अंतिम संस्कार को ले गए।
सदर कोतवाली क्षेत्र की हिंदपुरम कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार और संध्या के एक पुत्र तीन वर्षीय अनमोल और एक वर्षीय पुत्री प्रियंका थी। शनिवार की सुबह जरा सी लापरवाही में प्रियंका की पानी भर टब में डूबने की वजह से मौत हो गई। बच्ची का शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। मां संध्या ने लाडली बेटी का शव सीने से लगा लिया, खुद को कोसते हुए काफी देर तक आंसू बहाती रही।
दूसरी ओर पिता की आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। आसपास के लोग अंतिम संस्कार के लिए जब मां की गोद से बच्ची का शव लेने के लिए पहुंचे तो संध्या ने साफ इन्कार कर दिया। किसी तरह से बच्ची का शव लेकर परिजन व कॉलोनी के लोग अंतिम संस्कार के लिए गए।
घर में हों छोटे बच्चे तो बरतें सावधानी
– ख्याल रखें कि पानी भरे बर्तन आदि बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
– छोटे बच्चों के खेलते समय उन पर नजर बनाए रखें, यदि कहीं जाएं तो बच्चे को किसी की निगरानी में दें।
– कमरों में बिजली के स्विच ऊंचे स्थान पर लगवाएं, ताकि वह बच्चे की पहुंच से दूर रहें।
– सर्दी के मौसम में खासकर हीटर आदि ऊंचे स्थान पर बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
– हीटर या गैस से पानी गरम करने के दौरान भी इन बातों का ख्याल रखें।
मैनपुरी। हिंदपुरम कॉलोनी में जरा सी लापरवाही ने एक साल की मासूम प्रियंका की जान ले ली। प्रियंका माता-पिता की बेहद लाडली थी, उसकी मौत के बाद मां संध्या शव को काफी देर तक सीने से लगाकर आंसू बहाती रही, किसी तरह से लोगों ने शव को मां की गोद से लिया और फिर अंतिम संस्कार को ले गए।
सदर कोतवाली क्षेत्र की हिंदपुरम कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार और संध्या के एक पुत्र तीन वर्षीय अनमोल और एक वर्षीय पुत्री प्रियंका थी। शनिवार की सुबह जरा सी लापरवाही में प्रियंका की पानी भर टब में डूबने की वजह से मौत हो गई। बच्ची का शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। मां संध्या ने लाडली बेटी का शव सीने से लगा लिया, खुद को कोसते हुए काफी देर तक आंसू बहाती रही।
दूसरी ओर पिता की आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। आसपास के लोग अंतिम संस्कार के लिए जब मां की गोद से बच्ची का शव लेने के लिए पहुंचे तो संध्या ने साफ इन्कार कर दिया। किसी तरह से बच्ची का शव लेकर परिजन व कॉलोनी के लोग अंतिम संस्कार के लिए गए।
घर में हों छोटे बच्चे तो बरतें सावधानी
– ख्याल रखें कि पानी भरे बर्तन आदि बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
– छोटे बच्चों के खेलते समय उन पर नजर बनाए रखें, यदि कहीं जाएं तो बच्चे को किसी की निगरानी में दें।
– कमरों में बिजली के स्विच ऊंचे स्थान पर लगवाएं, ताकि वह बच्चे की पहुंच से दूर रहें।
– सर्दी के मौसम में खासकर हीटर आदि ऊंचे स्थान पर बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
– हीटर या गैस से पानी गरम करने के दौरान भी इन बातों का ख्याल रखें।
[ad_2]
Source link