[ad_1]
थाना बिछवां, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हौसला बुलंद चोरों ने पांच दिन के भीतर एक ही घर में दूसरी बार चोरी की वारदात अंजाम दिया। घर से नकदी व जेवर न मिलने पर एक परात और दीवार घड़ी चुरा ले गए। पहली बार चोरी होने पर भी पुलिस को शिकायत की गई थी। चोरों के न पकड़े जाने से पीड़ित व ग्रामीणों में आक्रोश है।
घटना बिछवां थाना क्षेत्र के सहारा गांव की है। गांव निवासी उपकार सिंह चौहान दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। गांव स्थित घर में मां दो पुत्रियां व एक पुत्र रहता है। पांच दिन पहले ही चोरों ने उनके गांव स्थित मकान के ताले तोड़कर नकदी जेवर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसकी शिकायत थाने में भी दी गई थी।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
शुक्रवार की रात एक बार फिर चोरों ने उपकार के घर पर धावा बोला। बक्सा आदि में रखा सामान इधर उधर फेंक दिया। चोरों को जब कुछ नहीं मिला तो एक पीतल की परात और दीवार घड़ी ही चोरी कर ले गए। पांच दिन में एक ही घर में दो बार चोरी की वारदात जहां चोरों के बढ़ते हौंसले का बयां कर रही है। वहीं स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता भी साबित कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- मजबूर मां: 30 हजार रुपये में बेचा जिगर का टुकड़ा, फिर जागी ममता…बच्चे को वापस पाने के लिए चुकानी पड़ी यह रकम
सहारा गांव में चोरी की दूसरी वारदात के बाद पीड़ित परिजन व ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त है। थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ ने बताया कि रात 10 बजे सूचना मिली थी कि घर के पास चोर खड़े हैं। पुलिस वहां गई तो कोई नहीं मिला। दो बजे तक पुलिस गांव में रही। शनिवार की सुबह सूचना मिली कि चोरी हो गई है। छानबीन की जा रही है।
[ad_2]
Source link