[ad_1]
रिषभ (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की शाम एक तीन साल का मासूम घर के बाहर खेलते समय शौचालय के टैंक में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। करीब तीन घंटे तलाश के बाद उसका शव मिला। हादसे में मासूम की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
खुले टैंक में गिर गया बालक
घटना कोतवाली क्षेत्र के जगरूपपुर गांव की है। गांव निवासी भूपेंद्र कुमार का तीन वर्षीय पुत्र रिषभ सोमवार की शाम अपनी मां के साथ छत पर था। शाम करीब चार बजे वह अकेला नीचे उतर आया। वह खेलते खलते घर से बाहर निकल गया। खलेत खेलते वह शौचालय के खुले टैंक में गिर गया। उसमें डूबकर उसकी मौत हो गई।
परिजन ने शुरू की तलाश
करीब आधा घंटे बाद जब वह छत पर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। इसके बाद रिषभ की तलाश शुरू कर दी गई। आसपास और खेत में काफी देर तक तलाश की जाती रही। लेकिन, मासूम का कहीं कोई पता नहीं चला। परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत हो चुके थे।
यह भी पढ़ेंः- UP: 58 वर्ष की सास ने बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने खड़ा कर दिया हंगामा, बोली-संपत्ति के लिए पैदा
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है
इस बीच करीब तीन घंटा बाद एक व्यक्ति ने घर के बाहर बने शौचालय के पानी भरे टैंक में डंडा डाल कर घुमाया। तब रिषभ का शव बाहर आ गया। मासूम का शव देख परिजन की चीख निकल गई। आनन फानन परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में मासूम की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link