[ad_1]
Mainpuri News: पूर्व सैनिक सुभाषचंद्र की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की सुबह घर के पास इटावा रोड पर टहल रहे एक पूर्व सैनिक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। हादसे में पूर्व सैनिक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र में भदावर हाउस के पास निवास कर रहे पूर्व सैनिक सुभाष चंद्र (57) घर के पास ही खाद बीज की दुकान किए हुए थे। शनिवार की सुबह वह टहलने के लिए इटावा रोड पर गए थे। तभी पेट्रोल पंप के पास मैनपुरी से करहल की ओर जा रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। डीसीएम की टक्कर लगने से सुभाष चंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- अदानी ग्रुप के नाम पर ठगी: पेट्रोल पंप खुलवाने का दिया लालच, किस्तों में जमा कराए 12 लाख से अधिक…अब फरार
उधर सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। रोते बिलखते परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए। दोपहर को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link