[ad_1]
थाना बरनाहल, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में चकमार्ग की पैमाइश करने गए लेखपाल के साथ रसूखदारों ने अभद्रता की। धक्कामुक्की करने के साथ ही जरीब को उठा कर फेंक दिया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मामला बरनाहल थाना क्षेत्र में कसौली गांव के पास का है। तहसील करहल में तैनात लेखपाल अनिल कुमार बरनाहल क्षेत्र के गांव कसौली का कार्य देख रहे हैं। थाना दिवस में दिए गए प्रार्थनापत्र के निस्तारण के लिए रविवार को वह राजस्व टीम राजकपूर वर्मा लेखपाल मानिकपुर परशुरामपुर, दिनेश लेखपाल तखरऊ, अजय लेखपाल खेड़ा महान व पुलिस बल के साथ कसौली में चकमार्ग की पैमाइश के लिए गए थे।
यह भी पढ़ेंः- एक झटके में परिवार तबाह: कहासुनी के बाद पत्नी ने फूंक दिया घर…तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, देखकर सिहर उठे लोग
पैमाइश के दौरान रसूखदार भानुप्रताप, वीरचंद्र, रामजीवन, हरिओम और सुमित वहां आ गए। इन लोगों ने जरीब को उठाकर फेंक दिया। लेखपाल अनिल कुमार से धक्कामुक्की करते हुए गालीगलौज करने लगे। घटना के बाद लेखपाल की ओर से थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link