[ad_1]
मैनपुरी में गोवंश के हमले से किसान की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस पर परिजन, गुरु प्रसाद की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की शाम फसल की रखवाली कर रहे किसान को सांड पटक-पटककर मार डाला। जब तक आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण भागकर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोग परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
किशनी थाना क्षेत्र के गांव सींगपुर निवासी किसान गुरु प्रसाद प्रजापति (55) ने इस वर्ष खेत में मक्का की फसल की थी। वह फसल की रखवाली के लिए शाम को खेत पर जाते थे। सोमवार की शाम को भी किसान फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए थे। इस दौरान एक सांड खेत में घुस आया।
यह भी पढ़ेंः- माफिया का अड्डा बनता जा रहा कासगंज: पैसा, नाम और अय्याशी की चाहत में युवा बन रहे देश और समाज के दुश्मन
सांड को बाहर निकालने के लिए गुरु प्रसाद डंडा लेकर गए। सांड ने किसान पर ही हमला कर दिया। उसने किसान को कई बार उठा उठा कर पटका। इसके चलते किसान की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण लाठी-डंडे और फावड़ा लेकर आए। इसके बाद सांड को भगाया। आत्मसंतोष के लिए परिजन किसान को सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृ़त घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- कासगंज का युवक आईएसआई एजेंट: फेसबुक पर पहले हरलीन फिर प्रीती से दोस्ती, यूं देने लगा सेना की खुफिया जानकारी
ग्रामीणों ने कहा कि छुट्टा पशुओं से फसल को बचाने के लिए वह लोग हर संभव प्रयास करते हैं। रातभर जाग पर फसल की रखवाली करते हैं। दिन में भी फसल पर ही नजर रहती है। फिर भी छुट्टा घूमने वाले गोवंश नुकसान कर ही देते हैं। कुछ गोवंश तो इतने उग्र होते हैं कि वह ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं। छुट्टा गोवंश के हमले की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोग हमले में घायल हो चुके हैं। कई बार प्रशासन से छुट्टा गोवंश को पकड़वाने की मांग की।
[ad_2]
Source link