[ad_1]
प्राथमिक विद्यालय नगला कन्हई में झाडू लगाता बच्चा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिले। लेकिन, जिले के अधिकारियों की अनदेखी और शिक्षकों की हठधर्मिता के कारण परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। सोमवार को औंछा क्षेत्र के स्कूल में बच्चे स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते दिखे।
सोमवार की सुबह 9 बजे प्राथमिक विद्यालय नगला कन्हई पर प्रधानाध्यापक अजीत सिंह, सहायक अध्यापक फराह अनुपस्थित थे। मौके पर कुछ ही छात्र उपस्थित थे। कुछ बच्चे कमरों में झाडू लगा रहे थे। यहां उपस्थित शिक्षामित्र राजकुमार आराम फरमा रहे थे। प्राथमिक विद्यालय नगला भजन पर मिडडे मील गैस की बजाए चूल्हे पर पकाया जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में बवाल: पुलिस पर भारी पड़े संत्सगी, लाठी-डंडों के हमले से एसओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल, बैकफुट पर पुलिस
प्राथमिक विद्यालय नगला नया पर छात्रों के बैठने के कमरों में महीनों से साफ सफाई ना होने के कारण अत्यधिक गंदगी फैली हुई थी। कमरों में कई जगह गंदगी पड़ी हुई थी। नगला पीपल प्राथमिक विद्यालय पर केवल शिक्षामित्र मनोज कुमार उपस्थित थे वहीं प्रधानाध्यापक रजत मोहन अनुपस्थित थे। गांव वालों ने बताया कि वह सप्ताह में एक दो दिन ही विद्यालय आते हैं।
यह भी पढ़ेंः- वीडियो: जिन डंडों से चीनी सैनिकों ने गलवां घाटी पर बोला था हमला, उसी तरह के डंडे लेकर आए थे सत्संगी
विकास खंड के सभी शिक्षकों को निर्देशित किया जा चुका है कि समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कार्य करें। विद्यालयों में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। लापरवाहों पर कठोर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। -जमील अहदम, खंड शिक्षाधिकारी-घिरोर
[ad_2]
Source link