[ad_1]
मैनपुरी नगर पालिका
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना उच्च न्यायालय में सुनवाई के चलते बीच में ही रुक गई है। लेकिन मैनपुरी जिला प्रशासन निकाय चुनाव की तैयारी पूरी कर चुका है। अधिकारियों की तैनाती से लेकर नामांकन प्रक्रिया और मतगणना प्रक्रिया तक के सभी काम पूरे किए जा चुके हैं।
जिले में नगर पालिका परिषद समेत 10 नगर निकाय के लिए चुनाव प्रस्तावित हैं। इसमें मैनपुरी नगर पालिका परिषद के अलावा, नगर पंचायत भोगांव, बेवर, कुरावली, किशनी, कुसमरा, घिरोर, ज्योंती खुड़िया, करहल और बरनाहल शामिल हैं। बरनाहल में पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड सभासद के लिए चुनाव होगा। उच्च न्यायालय में मामला लंबित होने से अधिसूचना पर ब्रेक लग गया है।
मतदान कार्मिकों की सूची फाइल
प्रशासन ने सभी निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती के लिए सूची तैयार करने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक लगने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची फाइनल कर दी है। मतपेटिकाओं की मरम्मत का कार्य भी पूरा हो गया है। इसके अलावा जल्द ही नामांकन स्थल और मतगणना स्थलों की भी सूची फाइनल कर दी जाएगी।
सीडीओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन की तैयारी पूरी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासन द्वारा भी सभी आरओ और एआरओ की तैनाती समेत अन्य आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत रहेगी।
[ad_2]
Source link