[ad_1]
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी दो युवकों की शुक्रवार की रात गौतमबुद्धनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। यह लोग बकरियां बेचने पिकअप से गाजीपुर जा रहे थे।
गाजीपुर मंडी बेचने जा रहे थे
कुरावली थाना क्षेत्र के कानून गोयान मोहल्ला निवासी दिलीप चक (30) कन्हैया (28) बकरियां खरीदने और बेचते का व्यवसाय करते थे। शुक्रवार को दिलीप अपने भाई अर्जुन व साथी दिनेश चक और आफताब निवासी मोहल्ला धनराजपुर महोबा बकरियां खरीदने के लिए गए थे। रात को महोबा से बकरी खरीद कर पिकअप में लादकर गाजीपुर मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- साजन के इंतजार में बैठी रही दुल्हन: दूल्हे राजा को मंडप से उठा ले गई पुलिस, हकीकत जान उड़ गए लोगों के होश
[ad_2]
Source link