[ad_1]
सांप
– फोटो : iStock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को खेत पर काम करने के दौरान सांप काट लेने से किसान की मौत हो गई। घरवालों को पता चला तो चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
मामला किशनी थाना क्षेत्र का है। यहां मंगलवार की सुबह गांव खड़सरिया निवासी किसान जनवेद शाक्य (35) खेत पर काम करने के लिए गए थे। तभी उन्हें सांप ने काट लिया। हालत बिगडऩे के बाद परिजन जनवेद को लेकर मेडिकल कॉलेज सैफई चले गए। वहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- आंसू में बह गए आरमान: थाने पहुंची दुल्हन, बोली- ‘पति किसी काम का नहीं, प्रेमी के साथ रहूंगी’, पुलिस भी सन्न
मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। सैफई थाना पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए इटावा भिजवाया। चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
[ad_2]
Source link