[ad_1]
Mainpuri News: अनुपम का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एलटी लाइन का करंट लगने से दो युवक बुरी तरह झुलस गए। एक युवक की उपचार को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं बचाने आए दूसरा युवक की हालत गंभीर है। घायल का सैफई में उपचार चल रहा है।
घटना घिरोर थाना क्षेत्र के नगला राजा गांव की है। गांव निवासी अनुपम (21) सोमवार को देर शाम को खेत से बैल लेकर गांव आ रहे थे। उसी समय गांव में एलटी लाइन टूटी पड़ी थी। लाइन पर पैर रखते ही वह चिपक गया। उसके दोस्त शैलेंद्र सिंह ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी बिजली के तार से चिपक गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए।
यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य को इससे लेनी चाहिए सीख: गरीब प्रेमी को लड़की ने पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगी; फिर भी प्रेमी बदला नहीं
जैसे-तैसे उनको तार से अलग किया। तब तक दोनों गंभीर घायल हो गए। गंभीर हालत देख दोनों युवकों को परिजन उपचार के लिए सैफई ले गए। सैफई पहुंचते ही अनुपम की मौत हो गई। शैलेंद्र सिंह का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। अनुपम का पोस्टमार्टम होने के बाद गांव में शव लाते ही चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अनुपम का देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link