[ad_1]
Mainpuri News: नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख की ठगी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ठग ने नौकरी दिलाने के नाम पर कन्नौज के रहने वाले युवक से 36 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार मामले की जांच कर रही है।
कन्नौज के पूर्वा गांव निवासी राहुल सिंह ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वह सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात किशनी थाना क्षेत्र के गांव बुढौली निवासी एक युवक से हुई। युवक ने बताया कि वह एयरफोर्स में नौकरी कर रहा है। उसकी अच्छी पकड़ है। वह उसकी नौकरी लगवा देगा।
पैसे वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा
नौकरी लगवाने का झांसा देकर 9.50 लाख रुपया कैश व 26 लाख रुपए खाते में लिए। रुपये लेने के बाद भी जब काफी समय तक नौकरी नहीं लगी तो जानकारी की। युवक आजकल कहकर टालने लगा। समय निकलने के बाद जब रुपये वापस मांगे तो टालमटोल करने लगा। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की।
[ad_2]
Source link