[ad_1]
Mainpuri Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के किशनी में नवविवाहिता सोनी की हत्या के बाद मंगलवार को उसके पिता कुछ लोगों के साथ गोकुलपुर अरसारा पहुंचे। सुभाष यादव से शादी में खर्च किए गए पांच लाख रुपये की मांग की। गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में तय हुआ कि शांति हवन के बाद पंचायत होगी।
पंचायत में जो भी निर्णय होगा। उसके अनुसार खर्च वापस किया जाएगा। थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर अरसारा में सामूहिक हत्याकांड के बाद सोमवार को सांसद डिंपल यादव ने परिजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी।
सांसद के जाने के बाद मंगलवार को गंगापुरा इटावा निवासी मृतका नवविवाहिता सोनी के पिता वेदराम यादव कुछ लोगों के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने सुभाष यादव से बात की। कहा कि बेटी सोनी तो दुनिया से चली गई। उनके द्वारा शादी में खर्च किए गए पांच लाख रुपये उन्हें वापस कर दो। सुभाष ने कहा कि दिए तो सिर्फ बीस हजार ही थे इतने कहां से दे दूं।
बातचीत के दौरान वहां मौजूद संभ्रांत लोगों ने हस्तक्षेप किया। तय हुआ कि शांतिपाठ के बाद पंचायत होगी। इसमें जो भी तय होगा। उस अनुसार शादी में किया गया खर्च आदि वापस किया जाएगा।
[ad_2]
Source link