[ad_1]
Mainpuri Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Mainpuri Murder News Today: मैनपुरी के किशनी के गांव गोकुलपुर असरोही में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाले शिववीर ने सभी पांच लोगों को फरसा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। नवविवाहिता सोनी पर किए गए वार बर्बरता की कहानी बयां कर रहे हैं। वहीं पास सो रहे भाई के सिर, और गर्दन पर पांच वार किए।
छत को खून से सराबोर करने के बाद वह नीचे आया आंगन में सो रहे अन्य परिजन का खून बहाया। गोकुलपुर अरसारा का रहने वाला शिववीर यादव दोनों भाइयों भुल्लन और सोनू से प्यार करता था। दोनों भाई भी उसे सम्मान देते थे।
भाइयों के बीच छोटी मोटी नोकझोंक होती रहती थी। लेकिन भाइयों के बीच इतनी खटास नहीं थी कि एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाएं। लेकिन शनिवार को न जाने शिववीर का कौन सा प्रतिशोध सिर चढ़ गया कि उसने दोनों भाइयों सहित पांच लोगों की हत्या कर दी।
नव विवाहित सोनी ने शनिवार को पहली बार ससुराल में पैर रखा था। उसकी हत्या में शिववीर ने जो बर्बरता दिखाई, उसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाए। आरोपी ने सोनी पर फरसे से कुल छह वार किए। चेहरे पर होंठ के पास दो वार किए, इसके बाद सिर पर एक और हाथों पर तीन वार कर मार डाला।
[ad_2]
Source link