[ad_1]
Mainpuri Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के किशनी के गोकुलपुर गांव में सामूहिक हत्याकांड की जांच में पुलिस जुटी है। पुलिस लगातार परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि वारदात को अंजाम देने की वजह साफ हो सके।
इस बीच परिवार के लोगों ने कहा कि शिववीर हमेशा से ही जिद्दी था। शिववीर लगातार मिल रही असफलताओं से परेशान था। वहीं रुपये की जरूरत के बीच भाइयों ने जमीन खरीदी तो वह विरोध पर उतर आया था।
पिता से जमीन खरीदने के बजाए रुपये देने की मांग करता था। नौकरी भी उसे रास नहीं आ रही थी। बड़ा बेटा होने के चलते पिता सुभाष ने उसे फ्लेक्स की दुकान खुलवाई। शुरू में काम अच्छा चला, इस बीच गांव के बाहर रोड पर एक मकान भी बनवाया।
मकान के निर्माण में भी पिता ने रुपये दिए थे। इस बीच उसकी शादी डॉली से हुई। मकान व शादी में अधिक खर्च और धंधा भी सुस्त हो गया। कुछ समय बाद शिववीर पत्नी डॉली को साथ लेकर बाहर चला गया और नौकरी करने लगा। इस बीच उसने काफी कर्ज भी ले लिया था।
[ad_2]
Source link