[ad_1]
लेनगंज में जीएसटी टीम आने की खबर से बंद दुकानें।
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
मैनपुरी। जीएसटी टीम ने रविवार को शहर में दो दुकानों पर पहुंचकर सर्वे किया। दुकानदारों से उनके बिक्री बिल बुक, खरीद के बिल, जीएसटी प्रमाणपत्र, जीएसटी रिटर्न के अभिलेख चेक किए। अभिलेखों के आधार पर दुकानों में रखे माल का मिलान भी किया। अभिलेखों का मिलान करने के बाद जीएसटी टीम लौट गई।
शासन के निर्देश पर जीएसटी टीम द्वारा मैनपुरी में सर्वे अभियान शुरू किया गया है। जीएसटी विभाग द्वारा पूर्व में की गई रेकी के आधार पर चिन्हित किए गए दुकानदारों के यहां जीएसटी टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। जीएसटी में पंजीकरण नहीं कराने वाले और टर्न ओवर से कम कर जमा करने वालों के खिलाफ टीम सर्वे की कार्रवाई कर रही है।
रविवार को उमाशंकर विश्वकर्मा डिप्टी कमिश्नर आईएसबी जीएसटी के नेतृत्व में टीम ने दो दुकानों पर पहुंचकर सर्वे शुरू किया। पूर्व में संकलित की गई जानकारी के आधार पर दुकानदारों से पूछताछ की। अभिलेखों के आधार पर दुकानदारों से जानकारी जुटाई। इसी बीच व्यापार मंडल के पदाधिकारी वहां पहुंच गए। जीएसटी सर्वे के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह जनरल सर्वे नहीं है। विभाग द्वारा चिन्हित किए गए दुकानदारों के यहां सर्वे किया जा रहा है। इस मौकेे पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष धीरु राठौर, नीरज बैजल, सब्बन बाबा, उत्तम गुप्ता, रेहान खान मौजूद रहे। दूसरी ओर शहर के लेनगंज में दुकानदारों ने जीएसटी टीम के आने की सूचना पर दुकानें बंद कर दीं। दुकानदार अपनी दुकानों के हटकर इधर उधर जाकर बैठ गए।
दुकानों पर पूरे रखें अभिलेख
दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव मैंबर राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दुकानदारों के पास कुछ अभिलेख मौजूद होने चाहिए। सर्वे के दौरान जीएसटी टीम बिक्री बिल बुक, खरीद के बिल, जीएसटी प्रमाणपत्र, जीएसटी रिटर्न के अभिलेख ही चेक करती है। अपंजीकृत व्यापारी के पास खरीद के बिल तथा व्यापार का कुल टर्न ओवर 20 लाख रुपये से कम होना चाहिए। व्यापारी दुकानें बंद नहीं करें। अगर सूची में नाम है तो टीम को बंद दुकान खुलवाने का अधिकार है।
शटर गिराकर भागे दुकानदार
कुसमरा, बरनाहल, करहल बाजार में रविवार को खबर फैली कि जीएसटी टीम सर्वे के लिए पहुंच गई है। जीएसटी टीम के आने की खबर मिलते ही कई दुकानदार दुकानों को बंद कर भाग गए। देखते ही देखते बाजार में सन्नाटा छा गया। जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम को कुछ दुकानदारों ने बंद दुकानें खोल लीं। कुछ दुकानदारों ने आधे शटर ही खोले। दुकानदारों में जीएसटी टीम के आने की दहशत रही।
मैनपुरी। जीएसटी टीम ने रविवार को शहर में दो दुकानों पर पहुंचकर सर्वे किया। दुकानदारों से उनके बिक्री बिल बुक, खरीद के बिल, जीएसटी प्रमाणपत्र, जीएसटी रिटर्न के अभिलेख चेक किए। अभिलेखों के आधार पर दुकानों में रखे माल का मिलान भी किया। अभिलेखों का मिलान करने के बाद जीएसटी टीम लौट गई।
शासन के निर्देश पर जीएसटी टीम द्वारा मैनपुरी में सर्वे अभियान शुरू किया गया है। जीएसटी विभाग द्वारा पूर्व में की गई रेकी के आधार पर चिन्हित किए गए दुकानदारों के यहां जीएसटी टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। जीएसटी में पंजीकरण नहीं कराने वाले और टर्न ओवर से कम कर जमा करने वालों के खिलाफ टीम सर्वे की कार्रवाई कर रही है।
रविवार को उमाशंकर विश्वकर्मा डिप्टी कमिश्नर आईएसबी जीएसटी के नेतृत्व में टीम ने दो दुकानों पर पहुंचकर सर्वे शुरू किया। पूर्व में संकलित की गई जानकारी के आधार पर दुकानदारों से पूछताछ की। अभिलेखों के आधार पर दुकानदारों से जानकारी जुटाई। इसी बीच व्यापार मंडल के पदाधिकारी वहां पहुंच गए। जीएसटी सर्वे के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह जनरल सर्वे नहीं है। विभाग द्वारा चिन्हित किए गए दुकानदारों के यहां सर्वे किया जा रहा है। इस मौकेे पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष धीरु राठौर, नीरज बैजल, सब्बन बाबा, उत्तम गुप्ता, रेहान खान मौजूद रहे। दूसरी ओर शहर के लेनगंज में दुकानदारों ने जीएसटी टीम के आने की सूचना पर दुकानें बंद कर दीं। दुकानदार अपनी दुकानों के हटकर इधर उधर जाकर बैठ गए।
दुकानों पर पूरे रखें अभिलेख
दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव मैंबर राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दुकानदारों के पास कुछ अभिलेख मौजूद होने चाहिए। सर्वे के दौरान जीएसटी टीम बिक्री बिल बुक, खरीद के बिल, जीएसटी प्रमाणपत्र, जीएसटी रिटर्न के अभिलेख ही चेक करती है। अपंजीकृत व्यापारी के पास खरीद के बिल तथा व्यापार का कुल टर्न ओवर 20 लाख रुपये से कम होना चाहिए। व्यापारी दुकानें बंद नहीं करें। अगर सूची में नाम है तो टीम को बंद दुकान खुलवाने का अधिकार है।
शटर गिराकर भागे दुकानदार
कुसमरा, बरनाहल, करहल बाजार में रविवार को खबर फैली कि जीएसटी टीम सर्वे के लिए पहुंच गई है। जीएसटी टीम के आने की खबर मिलते ही कई दुकानदार दुकानों को बंद कर भाग गए। देखते ही देखते बाजार में सन्नाटा छा गया। जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम को कुछ दुकानदारों ने बंद दुकानें खोल लीं। कुछ दुकानदारों ने आधे शटर ही खोले। दुकानदारों में जीएसटी टीम के आने की दहशत रही।
[ad_2]
Source link