[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव की छात्रा की कथित हत्या व दुष्कर्म के मामले में एक बार फिर से संदिग्धों से गहनता से पूछताछ का दौर शुरू होगा। पूर्व में चिह्नित सात संदिग्ध सहित कुल 17 लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है। इन्हें जल्द ही पूछताछ के लिए एसआईटी कैंप कार्यालय बुलाया जाएगा।
भोगांव में 16 सितंबर 2019 को नवोदय विद्यालय की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की गुत्थी सुलझाने में एसआईटी जुटी हुई है। हालांकि अभी तक एसआईटी की ओर से खुलासे का दावा नहीं किया गया है। डीएनए, नारको आदि टेस्ट कराए जाने के बाद भी एसआईटी के हाथ छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी तक नहीं पहुंच सके हैं। 6500 मोबाइल नंबरों की जांच के बाद भी सुराग के नाम पर हर बार कोर्ट में जांच जारी रहने की बात कही जाती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब एक बार फिर से संदिग्धों से पूछताछ का सिलसिला जल्द शुरू होगा। सात पुराने चेहरों के साथ कुल 17 संदिग्ध लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही सभी को नोटिस भेजकर कैंप कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है, इनमें से सात लोग वे भी हैं जो पहले भी लंबी पूछताछ की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं। वहीं टीम के सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस के कुछ इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों को लोगों के बीच रखकर गोपनीय तौर पर घटना के संबंध में जानकारी जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है।
पूर्व मंत्री के बेटे को हो चुका है नार्को टेस्ट
मामले में वादी पक्ष के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के पुत्र अंकुर अग्निहोत्री सहित दो लोगों के नार्को टेस्ट हो चुके हैं, वहीं दो के टेस्ट की प्रक्रिया अहमदाबाद गांधीनगर में चल रही है। इन सबके बीच एडीजी ने मार्च में एसआईटी में कार्य विभाजन किया था। तीन टीमों को अलग-अलग काम सौंप गए थे।
[ad_2]
Source link