[ad_1]
ख़बर सुनें
किशनी। भाजपा को वोट देने के विवाद में महिला पर जानलेवा हमला के आरोपी का घर ढहाने के लिए सोमवार की रात पुलिस बुलडोजर लेकर गांव भिटारा पहुंची। पता चला कि आरोपी के घर में दो हिस्सेदार हैं, पैमाइश होने तक पुलिस ने कार्रवाई को रोक दिया। आरोपी रिंकू की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं।
थाना क्षेेत्र के गांव भिटारा निवासी बालक राम रविवार की शाम अपने घर पर थे। तभी गांव निवासी रिंकू यादव अपने दो साथियों के साथ वहां आया और भाजपा को वोट डालने को लेकर गालियां देते हुए फायरिंग कर दी। बीच बचाव करने आई बालक राम की पत्नी रामदेवी गोली लगने से घायल हो गईं थीं। आरोपियों ने बालक को अगवा करने की कोशिश भी की थी, उक्त घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है। सोमवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह बड़ी संख्या में पुलिस और बुलडोजर लेकर आरोपी रिंकू यादव का घर ढहाने के लिए पहुंच गए। पुलिस को देख गांव के लोग एकत्र हो गए। कर्मियों ने घर में आरोपी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त मकान दो हिस्सेदार हैं, जिस कारण बुलडोजर से घर गिराने की कार्रवाई टाल दी गई। पुलिस के अनुसार घर की पैमाइश कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को पुलिस को भी पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी।
वोट देने को लेकर नहीं हुआ कोई विवाद
गांव भिटारा में हुई घटना के बाद पुलिस जांच के साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि महिला को गोली मारने की घटना वोट डालने के विवाद को लेकर अंजाम नहीं दी गई। दरअसल तीन दिन पूर्व बालक राम का पड़ोसी इंद्रपाल उसकी छत पर रिंकू व अन्य के साथ बैठ कर शराब पी रहे थे। बालक राम ने गाली गलौज व शोर शराबा करने से मना किया था, उक्त विवाद के चलते ही 11 दिसबर की रात नशे की हालत में रिंकू यादव ने फायर किया और रामदेवी के दाहिने पैर में छर्रा लगने से वह घायल हो गईं। आरोपी शराब पीने का आदी होने के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति का है, वोट डालने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है।
वर्जन
महिला को गोली मारने के आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, जल्द से जल्द मुख्य आरोपी रिंकू यादव को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी, सभी तथ्यों पर पुलिस की जांच चल रही है।
कमलेश दीक्षित, एसपी मैनपुरी।
किशनी। भाजपा को वोट देने के विवाद में महिला पर जानलेवा हमला के आरोपी का घर ढहाने के लिए सोमवार की रात पुलिस बुलडोजर लेकर गांव भिटारा पहुंची। पता चला कि आरोपी के घर में दो हिस्सेदार हैं, पैमाइश होने तक पुलिस ने कार्रवाई को रोक दिया। आरोपी रिंकू की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं।
थाना क्षेेत्र के गांव भिटारा निवासी बालक राम रविवार की शाम अपने घर पर थे। तभी गांव निवासी रिंकू यादव अपने दो साथियों के साथ वहां आया और भाजपा को वोट डालने को लेकर गालियां देते हुए फायरिंग कर दी। बीच बचाव करने आई बालक राम की पत्नी रामदेवी गोली लगने से घायल हो गईं थीं। आरोपियों ने बालक को अगवा करने की कोशिश भी की थी, उक्त घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है। सोमवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह बड़ी संख्या में पुलिस और बुलडोजर लेकर आरोपी रिंकू यादव का घर ढहाने के लिए पहुंच गए। पुलिस को देख गांव के लोग एकत्र हो गए। कर्मियों ने घर में आरोपी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त मकान दो हिस्सेदार हैं, जिस कारण बुलडोजर से घर गिराने की कार्रवाई टाल दी गई। पुलिस के अनुसार घर की पैमाइश कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को पुलिस को भी पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी।
वोट देने को लेकर नहीं हुआ कोई विवाद
गांव भिटारा में हुई घटना के बाद पुलिस जांच के साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि महिला को गोली मारने की घटना वोट डालने के विवाद को लेकर अंजाम नहीं दी गई। दरअसल तीन दिन पूर्व बालक राम का पड़ोसी इंद्रपाल उसकी छत पर रिंकू व अन्य के साथ बैठ कर शराब पी रहे थे। बालक राम ने गाली गलौज व शोर शराबा करने से मना किया था, उक्त विवाद के चलते ही 11 दिसबर की रात नशे की हालत में रिंकू यादव ने फायर किया और रामदेवी के दाहिने पैर में छर्रा लगने से वह घायल हो गईं। आरोपी शराब पीने का आदी होने के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति का है, वोट डालने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है।
वर्जन
महिला को गोली मारने के आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, जल्द से जल्द मुख्य आरोपी रिंकू यादव को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी, सभी तथ्यों पर पुलिस की जांच चल रही है।
कमलेश दीक्षित, एसपी मैनपुरी।
[ad_2]
Source link