[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी। मोहल्ला खरगजीत नगर पुलंदर वाली बगिया के पास एक दिसंबर को स्कूल से लौट रहे अनुसूचित जाति के दो छात्रों की लाठी-डंडा और सरिया से पिटाई की गई, एक युवक के बेहोश हो जाने पर आरोपी वहां से जातिसूचक गालियां देते हुए भाग गए। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अग्रवाल निवासी अनुसूचित जाति के अशोक सिंह ने बताया कि पुत्र अभयदीप और भतीजा अभिषेक वंशीगोहरा स्थित सीआरबी स्कूल में 11वीं के छात्र हैं। एक दिसंबर की दोपहर दोनों स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। जब वह खरगजीत नगर पुलंदर वाली बगिया के पास पहुंचे, तभी एक आरोपी ने स्कूटी से टक्कर मार दी, जब पुत्र व भतीजे ने विरोध किया तो हिमांशु पाल निवासी पुलंदर वाली बगिया, अखंड निवासी वंशीगोहरा, अक्की निवासी मोहल्ला खरगजीत नगर तीन चार साथियों के साथ उन्हें पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडा और सरिया से पिटाई के दौरान अभय गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
मैनपुरी। मोहल्ला खरगजीत नगर पुलंदर वाली बगिया के पास एक दिसंबर को स्कूल से लौट रहे अनुसूचित जाति के दो छात्रों की लाठी-डंडा और सरिया से पिटाई की गई, एक युवक के बेहोश हो जाने पर आरोपी वहां से जातिसूचक गालियां देते हुए भाग गए। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अग्रवाल निवासी अनुसूचित जाति के अशोक सिंह ने बताया कि पुत्र अभयदीप और भतीजा अभिषेक वंशीगोहरा स्थित सीआरबी स्कूल में 11वीं के छात्र हैं। एक दिसंबर की दोपहर दोनों स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। जब वह खरगजीत नगर पुलंदर वाली बगिया के पास पहुंचे, तभी एक आरोपी ने स्कूटी से टक्कर मार दी, जब पुत्र व भतीजे ने विरोध किया तो हिमांशु पाल निवासी पुलंदर वाली बगिया, अखंड निवासी वंशीगोहरा, अक्की निवासी मोहल्ला खरगजीत नगर तीन चार साथियों के साथ उन्हें पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडा और सरिया से पिटाई के दौरान अभय गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
[ad_2]
Source link