[ad_1]
नहर में गिरी कार को उठाती क्रेन।
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भयंकर कार हादसा हुआ। कस्बा कुरावली में गैलानाथ पुल के पास बृहस्पतिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होने के बाद पुलिया तोड़ती हुई नहर में जा गिरी। हादसे में कार चला रहा युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया गया।
जनपद इटावा क्षेत्र का रहने वाला शहजाद भाई के साथ किसी काम से इनोवा गाड़ी से एटा गया था। बृहस्पतिवार की देर रात वह एटा से वापस इटावा जा रहे थे। कार जब थाना कुरावली क्षेत्र में गैलानाथ पुल के पास तभी कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। हादसे में गाड़ी चला रहा शहजाद का भाई घायल हो गया। शहजाद को भी मामूली चोट लगी।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। शहजाद ने बताया कि वह दवा खाने के बाद सो रहा था, भाई गाड़ी चला रहा था। ऐसा लगा कि किसी बड़े वाहन ने पीछे से टक्कर मारी। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को बाहर निकलवाया।
[ad_2]
Source link