[ad_1]
पोलिंग बूथ पर तैनात अर्धसैनिक बल के जवान
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोकसभा उपचुनाव के लिए मंडी समिति पहुंचकर रविवार को मतदान कार्मिकों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता के साथ मतदान कराएं। मतदाता बिना किसी डर के जोश के साथ मतदान करें। मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन आयोग ने समस्त अधिकार दिए हैं। पीठासीन अधिकारी का आदेश सर्वमान्य है। सबसे अहम भूमिका मतदान कार्मिकों की है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल के साथ भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग हो रही है। मतदान में बाधा पहुंचाने पर कार्रवाई होगी।
28 जोन में बांटा गया जिला
जनपद को 28 जोन, 163 सेक्टर में बांटा गया है। विधानसभा मैनपुरी को छह जोन, 40 सेक्टर, विधानसभा भोगांव को सात जोन, 39 सेक्टर, विधानसभा किशनी में छह जोन, 40 सेक्टर तथा विधानसभा करहल को नौ जोन, 44 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 317 बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर तथा 191 बूथों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
[ad_2]
Source link