[ad_1]
परिवर्तित रहेगा यातायात
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी में घर से निकलते वक्त बृहस्पतिवार यानि आज रूट प्लान जरूर देख लें। लोकसभा उपचुनाव की मतगणना के चलते आगरा बाईपास और आगरा रोड पर यातायात बाधित रहेगा। वाहनों को डायवर्ट किए गए रास्ते से गुजारा जाएगा। रूट डायवर्ट सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगा। आगरा से आने वाले वाहन घिरोर से पड़रिया, औंछा तिराहा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। कुल सात स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश रोका गया है।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद बृहस्पतिवार को मतगणना होगी। नवीन मंडी परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आगरा रोड और बाईपास पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। आगरा की ओर से आने व जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। टीआई अनिल सिंह ने बताया कि सुबह पांच बजे से डायवर्ट रूट व्यवस्था लागू हो जाएगा। आगरा की ओर से आने और जाने वाले बड़े वाहन घिरोर से पड़रिया चौराहा, औंछा तिराहा देवी रोड होते हुए कुरावली मार्ग से शहर में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा ब्रह्मदेव मंदिर के पास से माइनर (बंबा) की पटरी होते हुए आगरा से आने और जाने वाले छोटे वाहनों को इटावा रोड होते हुए शहर में प्रवेश मिलेगा।
औंछा की ओर से आने और जाने वाले वाहन देवी रोड बाईपास होते हुए कुरावली तिराहा से शीतला देवी मंदिर होते हुए शहर में आवाजाही करेंगे। टीआई ने बताया कि जिन स्थानों पर रूट डायवर्ट रहेंगे, वहां बैरियर लगाए गए हैं, वहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा सिरसागंज तिराहा, औंछा रोड बाईपास सहित कुल सात स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। वहां से मंडी की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
ये भी पढ़ें – Agra News: पूर्व मंत्री अरिदमन समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला
यहां रोके जाएंगे वाहन
नवीन मंडी की ओर मतगणना के समय कोई वाहन नहीं जाएगा। बाईपास से आगरा जाने वाले वाहनों को करहल चौराहे पर रोका जाएगा। वहीं शहर से आगरा जाने वाले वाहनों को ज्योंति तिराहे पर रोक दिया जाएगा। डायवर्ट रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।
[ad_2]
Source link