[ad_1]
मैनपुरी में सड़क के लिए प्रर्दशन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में ग्रामीणों को एक बार फिर चुनावी वादों की याद आने लगी है। वादा था कि चुनाव बाद सड़क बनेगी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। विधानसभा क्षेत्र किशनी में सरकार के लाख दावों के बाद भी अभी भी मार्ग कच्चे हैं। विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कच्चा मार्ग बनवाने की मांग की थी। बृहस्पतिवार को कनहूपुर कुतूपुर मार्ग को पक्का कराने के लिए ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। गांव के बाहर ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया।
यहां लगाया गया बैनर
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा उपचुनाव में भी ग्रामीणों ने समस्याओं का समाधान कराने के लिए मतदान बहिष्कार के ऐलान शुरू कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को कन्हूपुर से कुतूपुर के कच्चे मार्ग को पक्का कराने के लिए ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया था। भाजपा व सपा नेताओं सहित तत्कालीन एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन देकर बैनर हटवा दिया था, लेकिन बाद में सड़क कच्ची ही रही।
ये भी पढ़ें – Mainpuri Bypoll 2022: मैनपुरी में अखिलेश यादव बोले- चुनाव के समय भाजपा को याद आते हैं किसान
करेंगे मतदान का बहिष्कार
परेशान ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को सड़क नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांग अगर पूरी नहीं की गई तो वह मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर ज्ञान सिंह शाक्य, मुलायम सिंह शाक्य, राधे शाक्य, मानिक चंद्र जाटव, सुलखान सिंह जाटव, संजू शाक्य, सर्वेश कुमार मौजूद रहे।
सड़क पर पलट दीं साइकिलें
ग्रामीणों में मौजूदा सरकार और पूर्व सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर ही अपनी साइकिलों को आड़ा तिरछा पलट दिया। इसके साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश में सरकार चाहे सपा की रही हो या फिर भाजपा की। उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
[ad_2]
Source link