[ad_1]
मैनपुरी की सीढ़ी के सहारे ही 2004 के उपचुनाव में मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र यादव पहली बार महज 27 साल की उम्र में मैनपुरी से सांसद चुने गए। ये सैफई परिवार की दूसरी पीढ़ी थी तो मैनपुरी के रास्ते संसद तक पहुंची थीं।
वर्ष 2014 के उपचुनाव में सैफई परिवार की तीसरी पीढ़ी ने मैनपुरी की राजनीति में कदम रखा। मुलायम सिंह यादव द्वारा मैनपुरी सीट छोड़ने के बाद उन्होंने अपने पौत्र तेजप्रताप यादव को मैदान में उतारा। तेजप्रताप यादव की उम्र तब 26 वर्ष की थी। तेजप्रताप ने भी मैनपुरी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की और संसद पहुंचे।
अब मुलायम सिंह के निधन के बाद उनकी पुत्रवधू डिंपल यादव मैदान में हैं। वे पहले भी कन्नौज से दो बार सांसद रह चुकी हैं। मुलायम सिंह के निधन के बाद भी सैफई परिवार के लिए मैनपुरी सीट सियासत की सीढ़ी का काम करती है या नहीं इसका निर्णय उप चुनाव का परिणाम ही करेगा।
सैफई परिवार के बेटे और बहुओं के तो राजनीति में आपने खूब चर्चे सुने होंगे, लेकिन सैफई परिवार की बेटी की राजनीति से कम ही लोग वाकिफ हैं। यहां भी मैनपुरी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन और मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव ने मैनपुरी से ही राजनीति में कदम रखा। वे 2015 में मैनपुरी से ही पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं। पूरे पांच साल वे पद पर रहीं। हालांकि 2021 में उन्होंने भाजपा का दामन थामकर जिला पंचायत चुनाव लड़ा और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
[ad_2]
Source link