[ad_1]
उपचुनाव के लिए दाखिल जो नामांकन पत्र जांच में वैध पाए गए हैं, उन्हें नाम वापसी के लिए एक और मौका मिलेगा। आयोग के निर्देश के अनुसार 21 नवंबर तक कोई भी प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने प्रस्तुत होकर नामांकन वापस ले सकेगा। तारीख बीतने के बाद नामंकन वापस नहीं लिया जा सकेगा।
इन प्रत्याशियों के नामांकन वैध
– डिंपल यादव, सपा।
– रघुराज सिंह शाक्य, भाजपा।
– भूपेंद्र धनगर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी।
– सुषमा देवी, निर्दलीय।
– प्रमोद यादव, भारतीय कृषक दल।
– सुरेश चंद्र, निर्दलीय।
[ad_2]
Source link