[ad_1]
अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सैफई परिवार में चल रही आपसी अनबन जग जाहिर है, लेकिन मैनपुरी के लोकसभा उपचुनाव में सैफई परिवार शुरू से ही सब ठीक होने का दावा कर रहा है। सोमवार को डिंपल यादव के नामांकन में शिवपाल सिंह की गैर मौजूदगी ने एक बार फिर अखिलेश और शिवपाल के बीच की तकरार को बयां कर दिया। हालांकि अखिलेश यादव परिवार में सब ठीक होने की बात कहते रहे।
वर्ष 2018 से ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। इसके बाद से ही दोनों में मतभेद चले आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में प्रसपा ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव के बाद फिर से ये दूरियां बढ़ गईं। अब मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में डिंपल यादव को सपा चुनाव लड़ा रही है। इसे लेकर पूरा सैफई परिवार एकजुट होने का दावा कर रहा है।
अखिलेश यादव ने भी सोमवार को डिंपल यादव के नामांकन के दौरान परिवार के एकजुट होने की बात दोहराई। लेकिन शिवपाल सिंह यादव की गैर मौजूदगी ने एक बार फिर ये अहसास करा दिया कि परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है।
[ad_2]
Source link