[ad_1]
डिंपल यादव और रघुराज शाक्य
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन को वापस लेने के लिए प्रत्याशियों के पास सोमवार शाम पांच बजे तक का समय था। लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी छह प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर सूची चस्पा करा दी। अब सीधे पांच दिसंबर को मतदान होगा।
उप चुनाव के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। इसमें सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य समेत छह प्रत्याशियों के नामांकन ही जांच में वैध पाए गए थे। अन्य सात नामांकन जांच में निरस्त कर दिए गए थे। 18 नवंबर को जांच पूरी होने के बाद नामांकन वापसी के लिए 21 नवंबर तक का समय चुनाव आयोग ने दिया था। सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। लेकिन शाम तक छह प्रत्याशियों में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। ऐसे में साफ हो गया कि अब ये छह प्रत्याशी मैदान में बने रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सभी छह प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न जारी कर दिया। सपा प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी को जहां उनके दलों के अधिकृत चिह्न आवंटित किए गए हैं तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों को अन्य चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं। चुनाव चिह्न आवंटन की सूची नामांकन कक्ष के बाहर भी चस्पा कराई गई है। जिला कृषि अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि मनिर्धारित समय तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। समय बीतने के बाद सभी छह प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न जारी कर दिए गए हैं। अब पांच दिसंबर को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें – Ayushi Murder: पिता ने क्यों मारी गोली, मां ने ट्रॉली बैग में रखवाई थी लाश, खौफनाक वारदात की पढ़ें पूरी कहानी
प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न
-डिंपल यादव, सपा-साइकिल
-रघुराज शाक्य, भाजपा-कमल
-प्रमोद यादव, भारतीय कृषक दल-गन्ना-किसान
-भूपेंद्र धनगर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी- कांच का गिलास
-सुषमा देवी, निर्दलीय-बल्ला
-सुरेश चंद्र, निर्दलीय, आइसक्रीम
[ad_2]
Source link