[ad_1]
अभयराम यादव
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव मैदान में हैं। कुछ ही देर में वे नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिल करने से पहले डिंपल और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचे। उन्होंने नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं डिंपल यादव के नामांकन से पहले सैफई परिवार की एकता उस समय नजर आई, जब राजनीति से दूर रहने वाले मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव मैनपुरी कलक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर डिंपल के नामांकन से पूर्व पहुंचे मुलायम के छोटे भाई अभयराम यादव को देख हर कोई हैरान दिखा। राजनीति से दूर रहने वाले अभयराम यादव पहली बार किसी नामांकन में नजर आए हैं। अभयराम यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मैनपुरी संध्या यादव के पिता हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सपा जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंच चुके हैं।
बता दें समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है। 11 नवंबर को सपा जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य ने डिंपल यादव के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर चार सेटों में नामांकन पत्र खरीदा था।
सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने नामांकन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डिंपल यादव के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आ रहे हैं। साथ ही सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और तेजप्रताप यादव के आने की भी उन्होंने जानकारी दी। जब चाचा शिवपाल सिंह यादव के आने के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने ये कहते हुई चुप्पी साध ली और कहा कि परिवार एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है।
[ad_2]
Source link