[ad_1]
नवीन मंडी में होगी मतगणना
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मतदान के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुटा है। नवीन मंडी में मतगणना के लिए बैरिकेडिंग करने और टेबल लगाई गई हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने बेहतर व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे से चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार मतगणना कराई जाएगी। मैनपुरी की चार विधानसभा सीटों की मतगणना मैनपुरी में होगी। वहीं, लोकसभा क्षेत्र में शामिल इटावा जिले की जसवंतनगर सीट की गणना इटावा में ही होगी। नवीन मंडी में होने वाली चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
सोमवार को देर रात तक ईवीएम जमा होने के बाद स्ट्रांग रूम सील किए जा चुके हैं। मंगलवार को सुबह से ही ईवीएम लाने के लिए बैरीकेडिंग का काम शुरू हो गया। इसके साथ ही गणना की टेबिल भी लगाई जाएंगीं। प्रत्येक विधानसभा के लिए कुल 14-14 टेबिल लगाई जाएंगीं। वहीं, एक टेबिल सहायक निर्वाचन अधिकारी की भी रहेगी।
[ad_2]
Source link