[ad_1]
करहल में अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार की शाम करहल में रोड शो किया। सपा का रोड शो जैन इंटर कालेज से शुरू होकर मैनपुरी रोड स्थित डिंपल के चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ। वहीं डिंपल यादव ने बेवर में जनसभा को संबोधित किया।
सपाई झंडों और वाहनों के लंबे काफिले के साथ निकले इस रोड शो से समूचा करहल सपामय नजर आया। रोड शो में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक खुली जीप पर सवार होकर लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान वे पीली कोठी, पूर्व विधायक अनिल यादव व डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामकुमार यादव के निवास के पास और अहिंसा पैट्रोल पंप पर रुके और जीप से नीचे उतरकर लोगों से हाथ मिलाकर उनसे डिंपल को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की।
उन्होंने मोहल्ला जाटवान में अंबेडकर पार्क में और किशनी चौराहा पर चौधरी नत्थूसिंह यादव की प्रतिपा पर माल्यार्पण किया। रोड शो में अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि करहल की जनता इस उपचुनाव में डिपल को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी। रोड शो में पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप सिंह, एमएलसी मुकुल यादव, विधायक सरधना अतुल प्रधान, ब्लाक प्रमुख बरनाहल नीरज यादव भी शामिल रहे।
[ad_2]
Source link