[ad_1]
साइबर ठगों ने खाते से पार किए लाखों रुपये
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में साइबर ठगों ने एक वृद्धा को अपना निशाना बनाया। ठगों ने दो वर्ष में उसके खाते से लाखों रुपये पार कर दिए। इसकी जानकारी हुई तो वृद्धा के होश उड़ गए। उसने एपी आफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की और पैसा वापस कराने की गुहार लगाई।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के रठेरा गांव निवासी वृद्धा प्रेमीश्री के पति शिवचरन पूर्व प्रधानाचार्य की करीब दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद वृद्धा के दो खातों में ट्रेजरी से रुपया आता था। वह उसके जीवन यापन का एकमात्र सहारा था। बुधवार को वृद्धा ने एसपी को प्रार्थना-पत्र दिया।
साइबर सेल कर रही मामले की जांच
बताया कि 28 फरवरी को वह बैंक पहुंची और अपने खाता की जानकारी ली। तब उसे पता चला कि बीते दो साल से उसके खाता से करीब 18 लाख रुपया निकाले जा चुके हैं। वृद्धा छह महीने में एक बार ही बैंक आया करती थी। खाता से धोखाधड़ी कर रुपया निकालने वाला व्यक्ति कौन है। इसके बारे में वृद्धा को कोई जानकारी नहीं है। मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।
[ad_2]
Source link