[ad_1]
शराब पीते हुए सिपाही का वीडियो आया सामने
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को एक सिपाही का शराब पीते वीडियो सामने आया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने इसकी जांच सीओ को सौंपी है। हालांकि यह वीडियो तीन साल पुराना आगरा का बताया जा रहा है। सीओ ने कहा कि जांच करने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौपेंगे।
जिले में मंगलवार को एक वीडियो सामने आया। वीडियो में एक पुलिसकर्मी शराब पीता हुआ नजर आ रहा है। बताया गया कि वीडियो पुलिस लाइन के पास का है। आरक्षी पुलिस लाइन में तैनात है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विनोद कुमार ने जांच सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह को सौंपी है।
सीओ बोले- उच्चाधिकारियों को सौपेंगे जांच रिपोर्ट
जांच कर रहे सीओ ने बताया कि मौके पर जाकर पूछताछ की गई। वहीं वायरल वीडियो के बारे में जानकारी की गई। पता चला कि यह वीडियो तीन साल पहले आगरा के ढबरई क्षेत्र में बनाया गया था। किसी के द्वारा इसे हाल ही का बताते हुए वायरल किया गया है। वह अपनी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौपेंगे।
[ad_2]
Source link