[ad_1]
मैनपुरी कोतवाली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गुरुवार की दोपहर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चले। इसमें तीन छात्र घायल हो गए। इसी बीच पुलिस वाहन को गुजरता देख सभी वहां से भाग निकले।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नगरिया से औंछा रोड बाईपास जाने वाले मार्ग की है। यहां दोपहर को दो बाइकों पर पांच छात्र आए और वहां खड़े हो गए। इसी समय बाईपास से तीन स्कूली छात्र एक बाइक से आए। वह नगरिया जाने वाले मार्ग पर मुड़ गए। इस दौरान यहां पहले से खडे़ पांच छात्रों ने बाइक सवार तीनों छात्रों को रोक लिया।
यह भी पढ़ेंः- Agra: फसल की रखवाली कर रही महिला पर जंगली जानवरों ने बोला हमला, लहूलुहान हालत में पड़ी मिली; हालत नाजुक
इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते उनके रुकने पर उन्होंने उन पर हमला दिया। इसके बाद छात्र के दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे और बेल्ट चलने लगीं। इसमें तीन छात्र जख्मी हो गए। झगडे़ के दौरान पुलिस वाहन का सायरन सुनकर सभी छात्र तितर-बितर हो गए।
[ad_2]
Source link