[ad_1]
कुर्रा थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की रात खनन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला कर दिया। दो होमगार्ड को पीटकर जब्त किए गए वाहनों की चाबियां छीन ले गए। घटना के बाद खान निरीक्षक की तहरीर पर दो नामजद सहित 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
सोमवार की रात करीब 10 बजे खान निरीक्षक शिवदयाल सिंह को सूचना मिली कि कुर्रा थाना क्षेत्र के मुलूपुर गांव के पास जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद माफिया में भगदड़ मच गई। मौके से अधिकारी ने एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिए। वाहन थाने लेकर आते समय एक ट्रैक्टर ट्राली का चालक भाग निकला।
वाहनों को खींच कर थाने में खड़ा कराया
टीम अभी गांव कुबेरपुर के पास पहुंची थी। इसी समय खनन माफिया बीटू, मोनू अपने 11 अन्य लोगों के साथ वहां आया और टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ट्रैक्टर से दो होमगार्ड नेत्रपाल व प्रेम किशोर को खींचकर नीचे गिरा लिया। गालियां देते हुए उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया। आरोपी वाहनों की चाबियां लेकर भाग गए। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वाहनों को खींच कर थाने लाया गया। खान निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक की तहरीर पर हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link