[ad_1]
महीनों से बंद पड़ा है सीवर ट्रीटमेंट प्लांट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी में सीवेज के शोधन के लिए लगाया गया सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) महीनों से बंद पड़ा है। इससे एक ओर जहां सीवेज का शोधन नहीं हो पा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ करोड़ों की लागत से डाली गई सीवर लाइन भी चोक हो रही है। 80 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी और सीवर लाइन का निर्माण हुआ था। लेकिन, जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है।
घरों के शौचालयों से निकलने वाले सीवेज को शोधित करने के लिए शहर के पॉवर हाउस रोड स्थित जल निगम कार्यालय में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया था। इसके साथ ही प्लांट तक सीवेज पहुंचाने के लिए पूरे शहर में सीवर लाइन भी डाली गई थी। निर्माण के बाद सीवर लाइन नगर पालिका को हैंडओवर कर दी गई तो वहीं एसटीपी जल निगम को हैंडओवर किया गया। कुछ सालों तक तो एसटीपी का संचालन सही से हुआ, लेकिन बाद में संचालन करने वाली संस्था काली सूची में डाल दी गई और संचालन ठप हो गया।
इसके बाद जल निगम ने बीच-बीच में निजी संसाधनों से इसका संचालन शुरू किया, लेकिन ये सफल नहीं हो सका। वर्तमान में बीते कई महीनों से सीवजे ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़ा हुआ है। हाल ये है कि इसकी मशीनें भी अब खराब होने लगी हैं। इसके साथ ही शहर में डाली गई सीवर लाइनें भी चोक हो रही हैं। लेकिन इसकी किसी को कोई परवाह नहीं है। एसटीपी तक पहुंचने वाले सीवेज को सीधे-सीधे पास से ही गुजर रहे नाले में बहाया जा रहा है। इससे और भी प्रदूषण फैल रहा है। लेकिन जिम्मेदारों को न तो पर्यावरण की परवाह है और न ही सरकार के इस प्रोजेक्ट की। अगर जल्द ही ये प्लांट शुरू नहीं किया गया तो करोड़ों की मशीनरी बर्बाद हो जाएगी।
[ad_2]
Source link