[ad_1]
Mainpuri: प्रेमिका को ले गए परिजन तो फंदे से झूल गया युवक
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में प्रेमिका को उसके परिजन वापस अपने घर औरेया लेकर चले गए। इससे युवक जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका। वह दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव जवापुर निवासी बहनोई के घर आया। यहां फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार की सुबह युवक का शव खेत में एक पेड़ पर लटका मिला। युवक किशनी क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
मामला किशनी थाना क्षेत्र के अरसारा खिरिया गांव का है। गांव निवासी पंकज कुमार (18) कस्बा में ही एक साउंड की दुकान पर काम करता था। तीन माह पूर्व जनपद औरेया के गांव नगला कले निवासी एक विधवा महिला से उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और फिर दोनों ने साथ रहने का फैसला ले लिया। एक माह पूर्व पंकज महिला को लेकर अहमदाबाद चला गया। उधर महिला के घरवालों ने कुदरकोट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जानकारी होने के बाद पंकज के परिजन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः- UP: पूजा के लिए तांत्रिक ने घर बुलाया…किया ऐसा हाल कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा बेटा; खतरे में मां की जान
[ad_2]
Source link