[ad_1]
थाना करहल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में यदुवंश नगर निवासी युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिजन ने पत्नी और प्रेमिका पर हत्या करने का आरोप लगाया। तहरीर दिए जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शनिवार को पीड़ित परिजन ने एसपी को प्रार्थना दिया। कोतवाली पहुंच कर मामला दर्ज करने की मांग की।
घटना करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला जंगी की है। गांव निवासी सुमित कुमार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यदुवंश नगर में किराए के एक मकान में पत्नी, सास, साली और दो पुत्रियों के साथ रह रहा था। 20 नवंबर की रात को उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजन ने पत्नी, उसके प्रेमी और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ेंः- PM Modi Mathura: मीरा के विरह को हेमा ने मंचन में उकेरा, दर्शकों की आंखों से छलके आंसू
बताया था कि मोहल्ला निवासी एक युवक से सुमित की पत्नी के संबंध हो गए थे। इसी कारण से उसकी हत्या कर शव को गायब करने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया था। लेकिन शिकायत पर अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। शनिवार को मृतक के पिता व अन्य परिजन ने एसपी को प्रार्थना पत्र भेजा। वहीं कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज किए जाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link