[ad_1]
अस्पताल में पर्चा बनवाने को लगी लंबी लाइन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सर्दी-जुकाम के साथ बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों निवासी ढाई माह के बच्चे की निमोनिया और बुखार से पीड़ित एक बालिका और एक किशोरी की मौत हो गई। जिला अस्पताल से निमोनिया से पीड़ित दो मरीजों को रेफर किया गया है। जबकि, 13 मरीज गंभीर हालत में भर्ती कराए गए हैं।
पहला मामला किशनी थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव का है। गांव निवासी मनोज कुमार के ढाई माह के पुत्र गोलू को पिछले कुछ दिनों से निमोनिया की दिक्कत थी। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरा मामला भोगांव के मोहल्ला करियानीम का है। यहां के निवासी जमीर की 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। मंगलवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां गंभीर हालत में उपचार के दौरान मुस्कान की मौत हो गई।
तीसरा मामला शहर के आगरा रोड मोहल्ला का है। यहां के निवासी कालीचरन की 11 वर्षीय पुत्री चुटकी को पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम और बुखार की दिक्कत थी। सोमवार को सांस लेने में उसे अचानक दिक्कत होने लगी। परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान सोमवार की रात उसकी मौत हो गई।
[ad_2]
Source link